ग्रेटर नोएडा , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा बिसरख थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी के टावर डी 2 में किराए पर रह रहे एक युवक के फ्लैट से रविवार तड़के अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई।
सोसाइटी निवासियों द्वारा अवैध शराब की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके पश्चात बिसरख थाना पुलिस और आबकारी टीम ने मौके पर जांच के दौरान 21 कार्टन में 504 कैन अवैध शराब और एक पिकअप वैन बरामद कर जब्त किया।
पुलिस द्वारा रविवार को जानकारी दी गई कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले पकड़े गए लोग विभिन्न जगहों पर आयोजित पार्टी और इवेंट में काम करते हैं, जहां काम करने के दौरान शादी पार्टी में उपयोग किए जाने के लिए लाई गई शराब में से बच जाने वाली शराब की केन को पहले से मौजूद अपने पिक अप वाहन में लादकर अपने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फ्लैट में लाकर एकत्रित करते थे, जिसके बाद ये इन शराब को डिमांड अनुसार बाहरी लोगों ग्राहकों को तथा अपने जान पहचान वाले लोगों को सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित