ग्वालियर , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में ग्राहकों के करोड़ों रुपये के असली सोने को नकली में बदलने के मामले में पुलिस ने मणप्पुरम फाइनेंस के सहायक प्रबंधक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5.50 करोड़ रुपये के गहने और 67 हजार रुपये की नगद राशि भी बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा ने योजनाबद्ध तरीके से ग्राहकों के असली जेवरातों के स्थान पर आगरा से बेनटेक्स ज्वैलरी खरीदकर उसे डिब्बों में बंद कर लाकरों में रख दिया था। आरोपी ने सोने के असली जेवरात राजस्थान के भरतपुर में अपने पिता के यहां छिपा दिए थे। मामला 25 तारीख को सामने आया, इसके बाद मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंधक, विजिलेंस टीम और अन्य कर्मचारी डबरा सिटी थाने पहुंचे थे और थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बैंक से 4 किलो 380 ग्राम असली सोने को नकली सोने से बदल दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कंपनी के सहायक प्रबंधक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद मामले का खुलासा कर दिया। वरिठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि डबरा में मणप्पुरम फाइनेंस गोल्डलोन कंपनी लिमिटेड के कार्यालय से ग्राहकों की 5.7 करोड़ रूपये की ज्वैलरी चोरी करने वाले कंपनी के सहायक प्रबंधक और उसके पिता को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर जिले से हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी किया सोना जब्त किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित