सक्ति, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के चन्द्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरगिरा में सोमवार रात एक युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिहर साहू (35) पिता मोतीलाल साहू की अज्ञात लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक युवक, कनीराम साहू के आर.के. इंटरप्राइजेज दुकान की देखरेख कर रहा था। दुकान मालिक परिवार सहित जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे। रात में जब वे वापस लौटे तो कमरे में हरिहर साहू का लहूलुहान शव पड़ा मिला।

पुलिस के अनुसार घटना 29 सितंबर की रात करीब 8 बजे की है, जब अज्ञात हमलावरों ने धावा बोलकर युवक पर हमला कर दिया। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या किन कारणों से की गई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित