रायगढ़, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित तमनार क्षेत्र में जिंदल पावर लिमिटेड की गारे पेलमा सेक्टर-1 ओपनकास्ट कम अंडरग्राउंड कोल माइंस परियोजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस परियोजना का पुरजोर विरोध करते हुए अपनी शासकीय, निजी और वन भूमि को कंपनी को न दिए जाने की मांग उठाई है।

सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के जनदर्शन में सामूहिक आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि इस परियोजना से उनकी पुश्तैनी जमीन, जंगल और जल स्रोत प्रभावित होंगे, जिससे आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने प्रस्तावित जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग करते हुए इसे जनविरोधी बताया।

ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन और वन भूमि कंपनी को नहीं सौंपेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित