बीकानेर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है।
श्री गोदारा गुरुवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करीब पौने पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने बेलासर में 38 लाख 16 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित ट्यूबवेल के उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समुचित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। नया ट्यूबवेल क्षेत्र की जल आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा और पानी से जुड़ी समस्या का स्थाई समाधान होगा।
श्री गोदारा ने कहा कि कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े सतत कार्य हो रहे हैं। 'शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर' के संकल्प को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इसी श्रृंखला में श्री गोदारा ने गुसाईसर में दो करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल प्रगति पथ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लोक कल्याण के लिए गांवों-कस्बों तक पहुंच रही है।
इस दौरान श्री गोदारा ने बंबलू में 59 लाख 68 हजार रुपए और राजेरा में 76 लाख 56 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित दो-दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। वहीं राजेरा से पूनरासर तक एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित