एकता नगर , नवंबर 26 -- सरदार वल्लभभाई पटेल के पौत्र गौतमभाई पटेल ने गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया-एकता नगर में सरदार साहब कीविश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का बुधवार को अवलोकन किया।

श्री पटेल ने प्रधानमंत्री के दिशादर्शन में यहां हुए प्रोजेक्ट के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि नर्मदा जिले के दुर्गम आदिवासी क्षेत्र में चल रहे महत्वाकांक्षी विकास प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्रोजेक्ट को लेकर खुशी और संतोष व्यक्त किया है। इस प्रोजेक्ट द्वारा गांवों में नर्मदा नदी का शुद्ध पानी घर-घर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बिजली की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसका सीधा प्रभाव स्थानीय लोगों के जीवन पर देखने को मिल रहा है। घर में टीवी, पंखे तथा अन्य विद्युत उपकरण चल रहे हैं, बच्चे स्कूल में नियमित रूप से जा रहे हैं और गांव में ही गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्थानीय महिला गाइड ने बहुत ही बढ़िया ढंग से पूरे प्रोजेक्ट का विवरण समझाया। इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि गांव के युवाओं को अब शिक्षा तथा रोजगार के लिए गांव छोड़कर शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। इस क्षेत्र में यूनिवर्सिटी स्तर का शैक्षणिक संस्थान भी शुरू होने वाला है, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को गांव में रहकर ही उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे।

श्री पटेल ने जोड़ा, " इतने बड़े पैमाने पर ऐसा विकास प्रोजेक्ट स्थापित करना और उसमें भी इतने सारे लोगों को जोड़ना वास्तव में प्रशंसनीय कार्य है। गांव के लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिलना सबसे बड़ी बात है। विशेषकर युवाओं को गांव में ही शिक्षा तथा रोजगार मिलने की बात मुझे बहुत अच्छी लगी।" उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रोजेक्ट से आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों का जीवन धीरे-धीरे बदल रहा है और आने वाले समय में यह क्षेत्र का विकास का मॉडल बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित