नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को भूमि घोटाले की जांच के तहत गोवा, नयी दिल्ली और चंडीगढ़ में छह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और इसमें लगभग 1.5 लाख अमेरिकी मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी वाले क्रिप्टो वॉलेट को जब्त किया।
एजेंसी के गोवा क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा की गई तलाशी में 'थिंकिंग ऑफ यू' के साझेदार उमर जहूर शाह और नीरज शर्मा तथा पर्पल मार्टिनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार के परिसरों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई में लगभग 1.5 लाख अमेरिकी मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी वाले क्रिप्टो वॉलेट की खोज की गई और उन्हें जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने विभिन्न भूमि भूखंडों में अवैध नकदी के निवेश के संकेत देने वाले नोट और डिजिटल रिकॉर्ड भी बरामद किए।
ईडी ने गोवा पुलिस द्वारा यशवंत सावंत और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर अपनी जांच शुरू की। आरोपियों ने अंजुना के एक भूखंड को अपने नाम कराने के लिए जाली और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अंजुना के समुदाय के साथ धोखाधड़ी की। बाद में उन्होंने इस जमीन के कुछ हिस्सों को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया, जिससे अपराध से आय (पीओसी) अर्जित हुई।
इससे पहले ईडी की तलाशी में बर्देज तालुका के अंजुना और असगाव जैसे प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में कई भूखंडों की पहचान की गई थी, जिन्हें शिवशंकर मायेकर और अन्य लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर धोखाधड़ी से हासिल किया था। मायेकर को बाद में 1 अक्टूबर, 2025 को उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित