पणजी , दिसंबर 22 -- गोवा की एक अदालत ने सोमवार को उत्तरी गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा की पुलिस हिरासत की अवधि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी।

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नाइट क्लब के तीसरे साझेदार अजय गुप्ता को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले 16 दिसंबर को लूथरा बंधुओं को थाईलैंड से निर्वासित किए जाने के बाद दिल्ली से गोवा लाया गया था।

गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान लूथरा बंधुओं ने कथित तौर पर टालमटोल किया और बार-बार पीठ, छाती और पैरों में दर्द सहित स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की। कई चिकित्सा जांच में हालांकि कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं पाई गई। जांचकर्ताओं का मानना है कि ये शिकायतें पूछताछ में देरी करने और हिरासत का महत्वपूर्ण समय बर्बाद करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।

दोनों ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर "विशेष रियायत" का अनुरोध करने के बाद उत्तरी गोवा के जिला अस्पताल में दो बार स्वास्थ्य जांच करवाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित