अलवर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में गांव जसाई में सोमवार रात्रि को बान कार्यक्रम के दौरान खुशी व्यक्त करने के दौरान चलाई गई गोली से घायल हुई छह वर्षीय बालिका वीरा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जसाई में राजेश जाट के पुत्र राहुल जाट की शादी 22 नवंबर को होनी है। इससे पहले सोमवार रात्रि को राहुल के बान की रस्म में राजेश के मित्र सतपाल मीणा की ओर से शादी के दिए जा रहे बान में सतपाल का परिवार राजेश के घर आया हुआ था। बान कार्यक्रम में खुशी के मौके पर डीजे की धुन पर कुछ युवक पिस्तौल लहराकर नाच रहे थे। इनमें से एक युवक ने गोली चला दी। गोली वहां खड़ी सतपाल मीणा की पुत्री वीरा के सिर में लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित