गोरखपुर , दिसंबर 01 -- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बड़हलगंज और देवरिया के कछार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अबतक दुरूह रहा आवागमन आने वाले दिनों में सुगम हो जाएगा जिसके लिए योगी सरकार बड़हलगंज के बैरियाखास में राप्ती नदी पर पुल बनवा रही है।

पुल के साथ ही यहां पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग भी बनेगा। बैरियाखास पुल बन जाने से गोरखपुर और देवरिया के मध्य वाया बड़हलगंज दूरी 15 किमी कम हो जाएगी। करीब डेढ़ लाख की आबादी को सीधे फायदा पहुंचाने वाली इस परियोजना पर करीब 72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था सेतु निगम को 10.75 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित