बैतूल , जनवरी 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।
कल देर शाम हाईवे पर पत्तागोभी से भरा एक ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी दब गए। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक भी घायल हुए हैं।
मृतक दंपति ग्राम घाटपिपरिया में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव बैतूल के भरकावाड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे बुकाखेड़ी डैम के पास मोड़ पर ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक के पलटते ही गोभी की बोरियां सड़क पर बिखर गईं और विपरीत दिशा से आ रही बाइक उसकी चपेट में आ गई।
ट्रक के परिचालक मनीष कसारे ने बताया कि वो चालक रोहित बुआड़े (24) के साथ ग्राम बिरुल बाजार से पत्तागोभी भरकर जबलपुर जा रहा था। मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया, जिससे यह हादसा हो गया।
एंबुलेंस पायलट रविंद्र खंडारे ने बताया कि सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोभी की बोरियों के नीचे दबे दंपति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शवों को चिखलीकला टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित