भिण्ड , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में खाद संकट के बीच लहार क्षेत्र के डबल डैक खाद गोदाम में बड़ा घोटाला सामने आया है। सहकारी विपणन संघ की शिकायत पर हुई जांच में पाया गया कि गोदाम से 83 लाख 40 हजार रुपये से अधिक मूल्य की खाद बिना किसी अनुमोदन और वितरण रिकॉर्ड के गायब है। लहार थाना पुलिस ने गोदाम प्रभारी दीपक शर्मा के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पिछले दिनों भिण्ड जिले में किसान डीएपी और यूरिया के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। इसी दौरान गोदाम में हजारों बोरी खाद का लेखा-जोखा ना मिलने का मामला उजागर हुआ। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

कुछ दिन पहले लहार अनुभाग के एसडीएम विजय सिंह यादव ने गोदाम का निरीक्षण किया था। जांच में पाया गया कि करीब 23 हजार बोरी खाद का रिकॉर्ड गायब है। जिला प्रशासन ने इसे बड़ा वित्तीय नुकसान और गंभीर अनियमितता बताया है। सहकारी विपणन संघ ने इस संबंध में पुलिस को आधिकारिक शिकायत सौंपी।

लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है। जांच में और नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस प्रशासन स्टॉक रजिस्टर और वितरण रिकॉर्ड की भी जांच कर रहा है। घोटाले के खुलासे के बाद किसानों में नाराजगी बढ़ गई है और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित