श्रीगंगानगर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में चक 27-एसटीजी में एक गोदाम से अज्ञात चोर 500 थैले गेहूं के चोरी कर ले गये।

थाना प्रभारी जगदीश कड़वासरा ने मंगलवार को बताया कि दयाराम गोस्वामी (32) ने शिकायत दर्ज करायी कि चक 27- एसटीजी में स्थित कुबेर सीड्स गोदाम से उसके 500 थैले गेहूं 22-23 नवंबर की रात को चोरी कर लिये गये। उन्होंने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि उक्त गोदाम एक सुनसान जगह पर है। उसमें सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, लेकिन कैमरे पिछले काफी समय से बंद हैं।

श्री कड़वासरा ने बताया कि इस बारे में पूछने पर मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। चोरी हुए गेहूं के थैले गोदाम परिसर में खुले में ही रखे होना बताया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आयी है कि उक्त चोरी एक रात में नहीं हुई, बल्कि पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे पहले चोरी किये जा रहे थे। मालिक या उनके किसी कर्मचारी ने पिछले काफी समय से इस गोदाम को संभाला ही नहीं था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पुलिस उप निरीक्षक वीर चंद के सुपुर्द की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित