गोण्डा, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एससीपीएम मेडिकल कॉलेज परिसर के छात्रावास में सोमवार देर शाम बीएमएस द्वितीय वर्ष की एक छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला।

कॉलेज के चेयरपर्सन डा.ओ एन पाण्डेय नें बताया कि बंद कमरे में बलरामपुर जिला निवासी बीएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा महावीस खानम (22) का शव मिला है।

प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार द्विवेदी नें बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस व फारेंसिक टीम नें शव को उतरवाकर परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं।

उन्होंने बताया कि मृत्यु का कारण जानने के लिये मृतका का मोबाइल व नोटबुक कब्जे में लेकर डाटा खंगाला जा रहा है। पुलिस इस सिलसिले में सभी पहलुओं पर गहन पड़ताल में जुटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित