गोण्डा , दिसम्बर 22 -- उत्तर-प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में तुलसीपुर माझा के पास सोमवार को टेढ़ी नदी पार करते समय पैर फिसल जाने से नदी में गिरी मां-बेटी की मृत्यु हो गई जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तुलसीपुर माझा गांव की रहने वाली सुनीता देवी (40) अपनी बेटी अंशु (8) व शुभी (10) के संग देवर सुरेन्द्र को खेत में खाना पहुंचाने के लिये टेढ़ी नदी पार कर रही थी कि अचानक उसका पांव फिसल जाने से सुनीता और उसकी बेटियां नदी में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि महिला और बच्चों की चीख-पुकार के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को नदी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुनीता देवी और अंशु को मृत घोषित कर दिया जबकि शुभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपजिलाधिकारी विश्वामित्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित