कन्नूर , अक्टूबर 14 -- केरल के कोझिकोड़ जिले में गैस सिलेंडर फटने से घायल ओडिशा के एक और प्रवासी मजदूर की मंगलवार सुबह कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केजीएमसीएच) में मौत हो गयी।
मृतक की पहचान ओडिशा के बिशनपुर निवासी निगम बेहरा (38) के रूप में हुयी है। इससे पहले इसी घटना में घायल सुभाष बेहरा (50) की सोमवार को मौत हो गयी थी। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा के ये प्रवासी मजदूर 10 अक्टूबर को कोझिकोड़ जिले के पुथियांगडी स्थित अपने किराए के घर में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलस गये थे।
इस बीच, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दो और ओडिशा निवासी शिव बेहरा (31) और जिदेंत्रा बहरा (28) का केजीएमसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। ये सभी चारों मजदूर पुथियांगडी में मछली पकड़ने का काम करते थे।
पुलिस ने कोझिकोड जिले में एक अन्य मामले में मंगलवार को झारखंड के दो युवकों को उनके राज्य के ही प्रवासी मज़दूर परमेश्वर (25) की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने सुनील उरांव और घनश्याम उरांव को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित