नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के सक्रिय आपराधिक गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए।
गिरोह का सरगना हिमांशु उर्फ भाऊ और उसका साथी साहिल विदेश भाग चुके हैं और उन्हें भगोड़ा घोषित कर अदालत में अनुपस्थिति में मुकदमा चलाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया, "हमारे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप हिमांशु उर्फ भाऊ का गिरोह कमजोर हुआ है। आरोपी विदेशी स्थानों से गिरोह का संचालन कर रहे थे, लेकिन हमारी टीम ने सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह की गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया है।"जांच में सामने आया कि यह गिरोह 2020 से व्यवसायियों, संपत्ति कारोबारियों और सार्वजनिक हस्तियों को धमकाकर अवैध वसूली से रुपए अर्जित कर रहा था। इस गिरोह की उल्लेखनीय घटनाओं में तिलक नगर कार शोरूम में गोलीबारी, राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में विरोधी सदस्य की हत्या और नारायणा कार स्ट्रीट शोरूम पर गोलीबारी शामिल हैं।
उपायुक्त पंकज कुमार के मार्गदर्शन में एनडीआर अपराध शाखा की टीम ने कई छापेमारी कर गिरोह के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित