तिरुवनंतपुरम , जनवरी 10 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को केरल पहुंचेंगे, जहां वह अगले दिन धार्मिक, सार्वजनिक और राजनीतिक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

रविवार सुबह करीब 10:30 बजे श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद कोवदियार के उदय पैलेस कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11:30 बजे भाजपा राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में राज्यभर के स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

मंत्री होटल लेमन ट्री प्रीमियर में केरल कौमुदी कॉनक्लेव का भी उद्घाटन करेंगे। इस कॉनक्लेव में भारत के विकास के दृष्टिकोण से केरल के भविष्य के विकास पर विचार-विमर्श किये जाने की संभावना है। दोपहर बाद श्री शाह राजग नेताओं की बैठक और भाजपा राज्य कोर समिति की बैठक में भाग लेंगे, जहां पार्टी नेताओं को संगठनात्मक और राजनीतिक मार्गदर्शन देने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित