हरदोई , नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को गूगल मैप से मिले गलत दिशा निर्देशों के चलते एक कार दल दल में फंस गयी और उसमें आग लग गयी जिससे उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह करीब दस बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में ब्रह्म कुमारी वाली गली में उस वक्त हुई जब गूगल मैप ने कार चालक को गलत रास्ता दिखा दिया और कार तालाब के दल दल में फंस गयी। इस दौरान चालक ने कार निकालने की कोशिश की तो उसमें अचानक आग लग गई।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर नयी दिल्ली के रहने वाले राजन साहनी अपने परिवार के साथ हरदोई शहर में अपने मामा डॉ. ए.के. नथानी के यहां आए हुए थे। वह सुबह न्यू सिविल लाइन क्षेत्र के पिहानी चुंगी स्थित अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। इस दौरान गूगल मैप ने उनके दोस्त के घर का गलत रास्ता दिखा दिया और कार सीधे एक तालाब में फंस गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार में रखे करीब दो लाख नकद, लैपटॉप और दो मोबाइल जलकर राख हो चुके थे। हालांकि कार सवार में सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित