सूरजपुर , नवंबर 01 -- 'दुर्घटना से देर भली, जीवन है अनमोल' की सोच के साथ सूरजपुर यातायात पुलिस ने एक अनोखा जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कर्मी अब सड़कों पर वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
पुलिस ने अभियान के पहले दिन शनिवार को कार चालकों को यह समझाया कि कार चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट पहनें, पुलिस ने हेलमेट पहने लोगों को गुलाब दिया कि आप जैसे नागरिकों का अभिनंदन जरूरी है,देखा- देखी भी लोग हेलमेट पहनना शुरू करेंगे।
इसी तरह पुलिस ने गुलाब उन्हें भी दिया जिन दोपहिया चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
हेलमेट के बिना दोपहिया चला रही गायत्री बेक ने कहा,"वाकई जान की सुरक्षा बेहद जरूरी है, मुझे अफसोस है कि यह बात जानते हुए भी मैंने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने मेरे साथ गांधीगिरी की है, अब मैं हेलमेट पहना करुंगी।"यातायात प्रभारी बृज किशोर पांडेय ने बताया,"हमने 15 दिनों के विशेष अभियान का शुभारंभ किया है। इस दौरान नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर सम्मानित किया जा रहा है और नियम तोड़ने वालों को भी गुलाब देकर ही समझाया जा रहा है।" उन्होंने बताया कि इस अवधि में हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने, या शराब पीकर वाहन चलाने जैसे नियम उल्लंघन करने वालों से कोई चालान नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें फूल देकर समझाया जाएगा।
श्री पांडेय ने स्पष्ट किया कि 15 दिनों के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तीन राहगीरों - रमेश कुमार, प्रिया शर्मा और अजय वर्मा - ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का सकारात्मक तरीका लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित