रुद्रप्रयाग 31अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के तत्लानागपुर क्षेत्र के गुलदार प्रभावित व आतंकित गांवों में वन विभाग के कर्मचारियों की देख रेख में स्कूली बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है।
स्कूली बच्चों के लिए वन विभाग ने अपने वाहन का प्रयोग करते हुए छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने की व्यवस्था की हुई है। वन विभाग के एसडीओ और रेंजर बच्चों की सुरक्षा के प्रति सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाएं करते हुए नजर आ रहे हैं।
वन विभाग की क्यूआरटी और आरआरटी टीम के सदस्यों द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने और आने के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुबह पाली मल्लनी से राइंका चोपड़ा और प्राइवेट स्कूल ब्लूमिंग चिल्ड्रन ऐकेडमी के करीब 45 छात्र-छात्राओं को वन विभाग टीम की सुरक्षा में स्कूल भेजा गया।
कई जगहों पर बच्चों को वाहन उपलब्ध भी कराए जा रहे हैं जिससे सुरक्षा में कोई चुक न हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित