गांधीनगर , अक्टूबर 07 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने छठे और सातवें वेतन आयोग का लाभ प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई, 2025 से केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ देने का निर्णय किया है।
श्री पटेल के इस कर्मयोगी हितैषी निर्णय के अंतर्गत सातवें वेतन आयोग का लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया गया है। वहीं, छठे वेतन आयोग का लाभ प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस महंगाई भत्ते की तीन महीने की अर्थात एक जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक की बकाया राशि यानी एरियर का भुगतान एक किस्त में किया जाएगा।
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी का लाभ राज्य सरकार और पंचायत सेवा के कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों सहित कुल 4.69 लाख कर्मयोगियों और लगभग 4.82 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनरों को मिलेगा। इतना ही नहीं, राज्य सरकार इस एरियर के तहत कर्मचारियों को कुल 483.24 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। वहीं, वेतन, भत्ते और पेंशन के लिए वार्षिक अतिरिक्त 1932.92 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।
मुख्यमंत्री ने इस निर्णय के कार्यान्वयन के लिए वित्त विभाग को आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित