गांधीनगर , अक्टूबर 07 -- गुजरात में आठ अक्टूबर को रोजगार दिवस मनाया जाएगा।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के 24 वर्ष पूर्ण हुए हैं। 24 वर्ष की संकल्प सिद्धि की गाथा जन-जन में उजागर करने के लिए हर वर्ष सात अक्टूबर से 15 अब्टूबर तक विकास सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत इस वर्ष आठ अक्टूबर को रोजगार दिवस मनाया जाएगा।

गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पिछले 24 वर्षों में गुजरात के युवाओं के लिए कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अपार अवसरों का सृजन कर उन्हें सशक्त बनाने वाली विभिन्न पहलों का सूत्रपात किया है। आज से 24 वर्ष पहले गुजरात के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। आज युवाओं को उच्चाभ्यास से लेकर रोजगार के उल्लेखनीय अवसर राज्य में ही प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार ने पिछले ढाई दशकों से राज्य के युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर मिलें इसके लिए भगीरथ प्रयास किए हैं। इसके परिणामस्वरूप आज गुजरात ने देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में स्थान प्राप्त किया है।

कौशल्य द स्किल यूनिवर्सिटी (केएसयू) में प्रत्येक पाठ्यक्रम उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर डिजाइन किया जाता है, जो उभरते उद्योगों तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी की मांग पर आधारित होता है। इसके अतिरिक्त; संस्थान रीस्किलिंग तथा अपस्किलिंग द्वारा व्यावहारिक शिक्षा एवं कॅरियर प्रगति को प्रोत्साहन देता है। यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग, स्कूल ऑफ साइंस मैन्युफैक्चरिंग तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट तथा फाइनैंस, स्कूल ऑफ हेल्थकेयर, एग्री तथा अन्य सर्विसेज, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एवं स्कूल ऑफ ड्रोन्स जैसे छह स्कूल कार्यरत हैं। केएसयू में विभिन्न क्षेत्रों के जो कोर्स उपलब्ध हैं; उनमें ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी, क्लाउड कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी, पैरामेडिकल क्षेत्र, स्टील क्षेत्र, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि शामिल हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा केएसयू स्थित स्कूल ऑफ ड्रोन्स को रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन्स (आरपीटीओ) लाइसेंस दिया गया है। केएसयू यह लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली राज्य यूनिवर्सिटी है। कौशल्य द स्किल यूनिवर्सिटी स्मॉल कैटेगरी के ड्रोन बनाने का 'टाइप सर्टिफिकेट' प्राप्त करने वाली देश की एक मात्र सरकारी यूनिवर्सिटी है और सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद उसने लगभग 60 ड्रोन का उत्पादन भी किया है। ड्रोन ऐप्लिकेशन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर जनवरी-2024 से नौ अपडेटेड कोर्स शुरू किए गए हैं। इस संस्थान ने 621 ड्रोन पायलट, 1151 ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग तथा असेम्बली एवं 157 ड्रोन ऐप्लिकेशन कोर्स में भी प्रशिक्षण दिया है।

कौशल्य द स्किल यूनिवर्सिटी में पिछले दो वर्षों में बीएससी इन स्टील टेक्नोलॉजी, पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी आदि कोर्सेज में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से यूनिवर्सिटी द्वारा 657 विद्यार्थियों को आठ अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में डिग्री/डिप्लोमा डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित