हैदराबाद , नवंबर 26 -- कप्तान उर्विल पटेल (नाबाद 119) रनों आतिशी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सर्विसेज को 45 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए आर्य देसाई और कप्तान उर्विल पटेल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के जीत की मजबूत नींव रखी। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहित राठी ने आर्य देसाई को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आर्य देसाई ने 35 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लागते हुए 60 रनों की पारी खेली। राठी ने इसी ओवर पांचवीं गेंद पर रिपल पटेल (शून्य) को आउटकर गुजरात को दूसरा झटका दिया। इसके बाद उर्विल पटेल ने 12.3 ओवर में दो विकेट पर 183 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। उर्विल पटेल ने 37 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के लगाते हुए नाबाद 119 रनों की मैच विजयी पारी खेली। सौरव चौहान दो रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज ने सलामी बल्लेबाज गौरव कोचर 37 गेंदों में (60), अरुण कुमार (29), जयंत गोयत (20), नकुल शर्मा (13), हर्षवर्धन (11) और पुलकित नारंग (नाबाद 12) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन बनाये थे। गुजरात के लिए अरज़ान नागवासवाला और हेमांग पटेल ने दो-दो विकेट लिये। हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और विशाल जायसवाल ने एक-एक बल्लेबाज को हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित