नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- कांग्रेस पार्टी गुजरात की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में 21 नवंबर से 'जन आक्रोश यात्रा' शुरू करेगी जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे। पार्टी इस यात्रा के माध्यम से किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, छोटे व्यापारियों के मुद्दों को उठायेगी ।

पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 'जन आक्रोश यात्रा'उत्तरी गुजरात के धीमा से शुरू होगी जो अपने पहले चरण में सात जिलों, 40 तालुकाओं और 12 शहरों से होकर गुज़रेगी। पहले चरण में 1100 किलोमीटर की यात्रा तय की जायेगी और इसका तीन दिसंबर को समापन होगा। दूसरे चरण के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही की गयी है।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि पिछले तीन दशकों से गुजरात में भाजपा का शासन लोगों को गुलाम बनाने और उनका शोषण करने के समान है। आज गुजरात में भय, भूख और भ्रष्टाचार का माहौल बन गया है, जहाँ सरकार की जगह नौकरशाही का राज है और लोगों के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित