अहमदाबाद , अक्टूबर 08 -- प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स में लीडर, इंटरआर्क बिल्डिंग सोल्युशन्स लिमिटेड ने गुजरात में खेड़ा के नए संयंत्र में 70 करोड़ रुपये के निवेश की बुधवार को यहाँ घोषणा की है।
इंटरआर्क बिल्डिंग सोल्युशन्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष गर्ग ने इस अवसर पर कहा, "कंपनी नौ अक्टूबर को गुजरात के खेड़ा में नई मैनुफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास करने जा रही है। यह कदम भारत के तेज़ी से विकसित होते ओद्यौगिक राज्यों में से एक गुजरात में कंपनी के प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (पीईबी) फुटप्रिन्ट को सशक्त बनाएगा। गुजरात में पहले से इंटरआर्क की कुछ सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित परियोजनाएं मौजूद हैं।"यह नई इकाई 12 एकड़ में विकसित देश भर में इंटरआर्क की मैनुफैक्चरिंग मौजूदगी को बढ़ाएगी तथा पश्चिमी एवं मध्य भारत में उच्च विकास वाले सेंटरों को सेवाएं प्रदान करने की क्षमता को मजबूत बनाएगी। इस इकाई के पहले चरण में 40,000 टन स्थापित करने की क्षमता होगी और इसमें तकरीबन 70 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। मुख्य बंदरगाहों के नज़दीक स्थित यह इकाई निर्यात को भी बढ़ावा देगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में इंटरआर्क की पहुंच बढ़ेगी।देश की सबसे आधुनिक एवं पूरी तरह से समन्वित पीईबी मैनुफैक्चरिंग इकाई के रूप में डिज़ाइन की गई गुजरात युनिट- दक्षता, स्वचालन और प्रदर्शन के नए मानक स्थापित करेगी। उम्मीद है कि इस परियोजना से 400 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होंगी।कुल मिलाकर यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हुए मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में गुजरात की स्थिति को और मजबूत बनाएगी।
श्री गर्ग ने कहा, ''हमारी गुजरात युनिट का शिलान्यास इंटरआर्क के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। गुजरात की विश्वस्तरीय सुविधाओं तथा सेमीकंडक्टर्स, ईवी एवं सबंधित उद्योगों में मजबूत क्लस्टर्स के चलते इस क्षेत्र में हमारे विकास की अपार संभावनाएं हैं।"इंटरआर्क, गुजरात की अग्रणी पीईबी प्लेयर, वर्तमान में सनंद में देश की पहली सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माण इकाई भुज में बड़ी टायर विनिर्माण इकाई, भरूच में एक कॉम्पलेक्स मैनुफैक्चरिंग यूनिट, जामनगर में एक सोलर एनर्जी प्लांट तथा कई ऐसी अन्य परियोजनाओं का संचालन कर रही है।
कंपनी ने इससे पहले अडानी, आदित्य बिरला, रिलायन्स एनर्जी, बीकेटी टायर, एशियन पेंट्स, एमजी मोटर्स और ऐसे कई संगठनों के लिए जटिल एवं उच्च मूल्य की परियोजनाओं को कार्यान्वित किया है। उत्तर एवं दक्षिण भारत में इंटरआर्क की मौजूदा क्षमता के साथ खेड़ा का नया संयंत्र पीईबी उद्योग में कंपनी की लीडरशिप को और मजबूत बनाएगा। इंटरआर्क ने वित्तीय वर्ष 2027-28 तक लगभग 2400 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा है, इसके लिए कंपनी विभिन्न सेक्टरों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, ईवी, सेमीकंडक्टर्स, डेटा सेंटरों में बढ़ती मांग के मद्देनज़र क्षमता बढ़ाएगी तथा मोड्यूलर स्टील निर्माण में निरंतर नवाचार को बढ़ावा देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित