चंडीगढ़, सितंबर 26 -- राउंडग्लास गोल्फ अकादमी की 14 वर्षीय गोल्फर गुंतास कौर संधू नवीनतम इंडियन गोल्फ यूनियन (आईजीयू) लेडीज एमेच्योर मेरिट सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर भारत की नंबर 1 रैंक्ड महिला एमेच्योर गोल्फर बन गई हैं। यह उपलब्धि उन्हें तमिलनाडु लेडीज एंड गर्ल्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद मिली। यह प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर, 2025 तक कोयंबटूर गोल्फ क्लब में आयोजित हुई, जिसमें चंडीगढ़ की गुंतास कौर संधू ने ए एंड बी संयुक्त श्रेणी और बी गर्ल्स श्रेणी, दोनों में खिताब अपने नाम किया।

गुंतास ने प्रतियोगिता के दौरान अद्भुत स्थिरता और आत्मविश्वास का परिचय दिया। उन्होंने ए एंड बी गर्ल्स संयुक्त श्रेणी तथा बी गर्ल्स श्रेणी दोनों में जीत दर्ज की। उनके स्कोर 77-79-74 रहे, जिससे कुल स्कोर 230 रहा। इन विजयों के अलावा, उन्होंने लेडीज एवं ए एंड बी गर्ल्स संयुक्त श्रेणी में उपविजेता का स्थान भी प्राप्त किया। राउंडग्लास गोल्फ अकादमी की ही रेनूर मलिक ने बी गर्ल्स श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि राशि मिश्रा ए गर्ल्स श्रेणी में पाँचवें स्थान पर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित