गिरिडीह , नवम्बर 20 -- झारखंड के गिरिडीह जिले में जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी गांव में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान पोबी निवासी बालेश्वर तुरी के पुत्र रोहित तुरी और दिनेश तुरी के पुत्र चंदन तुरी के रूप में हुई। दोनों की उम्र लगभग 22 वर्ष थी। दोनों युवक किसी काम से जमुआ गया हुआ था और देर रात वापस पोबी लौट रहा था इस दौरान पोबी मोड़ से थोड़ा आगे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और दोनों युवक सड़क से करीब 30 फीट दूर जा गिरे, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
घटना की सूचना मिलते जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित