मुंबई , अक्टूबर 03 -- विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 299.17 अंक टूटकर 80,684.14 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 202.48 अंक (0.25 प्रतिशत) नीचे 80,780.83 अंक पर था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 76.75 अंक गिरकर 24,759.55 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते यह 54.85 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,781.45 अंक पर था।
रियलिटी, एफएमसीजी, वित्त और आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली ज्यादा रही जबकि धातु, सार्वजनिक बैंक और फार्मा शेयरों में निवेशकों ने लिवाली की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित