सोनीपत, सितंबर 27 -- हरियाणा के सोनीपत जिले के सदर थाना गोहाना की पुलिस ने पैट्रोल पम्प से गाड़ी में पैट्रोल डलवाकर बिना रुपये दिए गाड़ी भगा ले जाने की घटना में शामिल युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक प्रवीन निवासी गांव बरोदा जिला सोनीपत का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
इस प्रकरण की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 सितंबर 2025 को अमित निवासी गांव मुण्डलाना ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि वह सिरसाढ मोड पर शादीराम उदमीराम पैट्रोल पम्प पर मैनेजर पद पर काम करता है, 21 सितंबर रात को तकरीबन नौ बजे सफेद रंग की गाड़ी पेट्रोल पम्प पर आई। गाड़ी की टंकी फुल करवा ली। गाड़ी में 5450 रूपये का पैट्रोल डाला था, गाड़ी चालक ने एक डेबिट कार्ड दिया और बोला पैसे काट लो, जैसे ही वह पेयटियम मशीन उठाने लगा तो वह गाड़ी को भगाकर ले गया और डेबिट कार्ड को छोड़ गया। इस घटना का भादंसं की धाराओं के अतंर्गत थाना सदर गोहाना में मामल दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित