लंदन , दिसंबर 31 -- ब्रिटेन, जापान और फ्रांस सहित दुनिया के 10 प्रमुख देशों ने गाजा में लगातार बिगड़ते मानवीय संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मंगलवार को जारी एक संयुक्त बयान में इन देशों ने गाजा की स्थिति को "विनाशकारी" करार देते हुए तत्काल अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप और सहायता की मांग की।
बयान जारी करने वाले देशों में ब्रिटेन, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, आइसलैंड, जापान, नॉर्वे, स्वीडन और स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री शामिल हैं।
ब्रिटिश विदेश मंत्रालय से जारी इस साझा बयान में कहा गया है कि गाजा में नागरिक भीषण परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश और गिरते तापमान ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। बयान के अनुसार, क्षेत्र में भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे आम जनता का जीवन संकट में है।
इन 10 देशों के विदेश मंत्रियों ने इजरायल सरकार से मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों के संचालन को "सतत और अनुमानित" बनाया जाए। साथ ही संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों को बिना किसी बाधा के सहायता सामग्री पहुंचाने की अनुमति दी जाए।
यह भी कहा गया है कि 'दोहरे उपयोग' वाले आयात पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएं और मानवीय सहायता के प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए सीमा चौकियां खोली जाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित