कोंडागांव/नारायणपुर , नवम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा जमीन की गाइडलाइन दरों में 10 से 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को लेकर बस्तर संभाग के दो जिलों कोंडागांव और नारायणपुर में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया।

कोंडागांव में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने "भाजपा सरकार मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। नेताओं ने कहा - प्रदेश में बढ़ती जमीन की सरकारी दरों ने आम नागरिक, किसानों और रियल स्टेट सेक्टर पर आर्थिक दबाव बढ़ाया है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महासचिव रितेश पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद भूमि की सरकारी दर 40 से 130 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय 5 डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री शुरू की गई थी और गाइडलाइन दरों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाती थी। उन्होंने कहा कि दर वृद्धि से निर्माण लागत और रजिस्ट्री शुल्क में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

नारायणपुर में जारी कांग्रेस की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि नई गाइडलाइन लागू होने पर कुछ क्षेत्रों में जमीन की कीमत 40 से 400 प्रतिशत तक बढ़ने की आशंका है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा कि शहर के आसपास 1,000 वर्गफुट जमीन की खरीदी 6 लाख रुपये में होने पर 4 लाख 40 हजार रुपये का रजिस्ट्री शुल्क देय हो रहा है, जिससे कई मामलों में रजिस्ट्री शुल्क जमीन की कीमत के लगभग बराबर हो जा रहा है।

नारायणपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीवान ने कहा कि ऐसे बदलाव से छोटे भू-खंड रखने वाले लोग अपनी जमीन का हिस्सा बेचकर भी पक्का मकान नहीं बना पाएंगे। विरोध कार्यक्रमों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला कांग्रेस सचिव संजय राय, ब्लॉक उपाध्यक्ष शब्बीर बढ़गुजर, माधेश्वर जैन, चैन सिंह भोयर, पिलसाय सलाम, दीपक गांधी, कुणाल उइके, तरुण देहारी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित