टोंक , अक्टूबर 07 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में हुए अग्निकांड की न्यायिक आयोग से जांच कराने की अपनी मांग को मंगलवार को फिर दोहराया है।

श्री गहलोत ने कोटा जाते समय रास्ते में टोंक में मीडिया से बातचीत में कहा " अब कितनी बार कह दिया इन लोगों को, कभी झालावाड़ के अंदर स्थिति बनती है बच्चे मर जाते हैं, कभी वो जो कफ सिरप से बच्चे मरने लग गए, कभी आप देख रहे हो कि आग लग गई तो हम लोग वहां गए तो चिल्ला रहे थे परिवारजन कि हमारी जो मरे हुए जो हमारे परिवार वाले हैं उनकी बॉडी कहां है, मतलब ऐसी अव्यवस्था देखी नहीं कभी, मुख्यमंत्री आए रात को अगर उनसे मिलवा देते परिवारजनों को तो भी कम से कम लगता भई सरकार चिंतित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित