कोरबा , अक्टूबर 07 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे बरपाली मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक गलत दिशा में आ रही थी, जिससे दोनों वाहनों में तेज रफ्तार के कारण आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार कफ का जवान पुष्पेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मोतीसागरपारा निवासी दीपक रोहिदास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका साथी भूषण रोहिदास गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया। साथ ही घायल को तत्काल अस्पताल रवाना किया गया।

प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित