सुकमा , अक्टूबर 15 -- डिजिटल इंडिया के इस दौर में जहाँ शहरी क्षेत्रों में एंबुलेंस सेवाएं त्वरित रूप से उपलब्ध हैं।वहीं, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दंतेशपुरम गाँव की एक सात माह की गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर 10 किलोमीटर तक कंधे पर ढोकर अस्पताल ले जाना पड़ा है। ग्रामीणों ने ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों, फिसलन भरी मिट्टी और नदियों को पार करते हुए चार घंटे तक यह सफर तय किया।

माड़वी सोमड़ी नामक यह गर्भवती महिला अंततः एलाड़मड़गु ले जाई गई, जहाँ से बाइक एंबुलेंस द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया, जहाँ अब उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित