बैतूल , अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के कनारा गांव के एक गरीब मजदूर के जनधन खाते में करीब दो करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है। मामला तब सामने आया जब मजदूर बिसराम मंगू इवने किसान सम्मान निधि की राशि निकालने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की खेड़ीसावलीगढ़ शाखा पहुंचा।
किसान के पासबुक अपडेट कराने पर बैंक कर्मियों ने बताया कि सितंबर महीने से अब तक खाते में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। इनमें अमोल झावर, शिवम पाल, राजेश और विनोद कुमार नामों से मोबाइल बैंकिंग और एनईएफटी ट्रांसफर दर्ज हैं। बैंक ने खाते को संदिग्ध मानते हुए तुरंत होल्ड कर दिया।
बैंक के एकाउंटेंट ने मजदूर को आगाह किया कि इतनी बड़ी रकम के चलते आयकर विभाग की जांच हो सकती है। यह सुनकर बिसराम घबरा गया और परिवार के अनुसार वह तनाव में है तथा ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह लेनदेन किसी ऑनलाइन सट्टेबाजी या साइबर फर्जीवाड़े से जुड़ा हो सकता है। मजदूर के खाते में उसकी अपनी राशि मात्र Rs.9,600 बताई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिसराम ने मंगलवार को कलेक्टर से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित शाखा से पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित