गरियाबंद, 01अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित देवभोग थाना क्षेत्र के ग्राम डोहेल में आज आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार में मातम छा गया। भोजन के बाद घर के बाहर बरगद के पेड़ तले बैठीं महिलाओं पर अचानक गिरी आसमानी बिजली ने 60 वर्षीय सूरजों बाई और उनकी बड़ी बहू 40 वर्षीय डीलेश्वरी दुर्गा की मौके पर ही जान ले ली।
दुर्घटना में साथ बैठी गर्भवती छोटी बहू अंबिका को भी गंभीर झटका लगा, जिससे उसके गर्भस्थ शिशु पर संकट की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस सेवा के लिए संपर्क किया, लेकिन समय पर सुविधा उपलब्ध न होने से परिजनों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत और मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित