गयाजी, दिसंबर 25 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने गुरुवार को गयाजी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती मनाई ।
भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अनेक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज उनके चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नेताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया।
इस अवसर पर पर भाजपा नेता डॉ. मिश्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रहे और उन्होंने पार्टी को एक सशक्त वैचारिक आधार प्रदान किया।उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती को गयाजी में भाजपा के कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने राजनीति में शुचिता, संवाद और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि अटल जी न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि एक संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी राजनेता भी थे, जिन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी ।
इस जयंती समारोह के दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, राजेश चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, एस राजेश आनंद अधिवक्ता, नागेंद्र प्रसाद शर्मा अधिवक्ता, अजय कुमार सिंह अधिवक्ता, निखत परवीन अधिवक्ता, कमलबारीक़, विनय कुमार, गुड्डू कुमार, रोशन कुमार, हीरा यादव, अभिषेक कुमार, विजय प्रसाद, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता, पिंटू सिंह, सुबोध सिंह, शेखर कुमार सहित अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन व्यक्त किया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित