अमरोहा , अक्टूबर 29 -- भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में वृद्धि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
गंगा मेला तिगरी धाम "अन्नदाता लंगर" कैंप कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 निर्धारित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि खेती की बढ़ती लागत मूल्य के मद्देनजर किसान वर्ग के लिए निस्संदेह यह राहत भरी ख़बर है, राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस पहल का वह स्वागत भी करते हैं।
श्री चौधरी ने उम्मीद जताई कि गन्ना मूल्य वृद्धि से छोटे एवं मध्यम किसानों की आय में 10 -15 प्रतिशत वृद्धि संभव है, जो खाद, बीज और मजदूरी जैसे इनपुट लागतों को कवर करेगी। चीनी मिलों की समय पर भुगतान व्यवस्था से नकदी प्रवाह सुधरेगा, जिससे ग्रामीण बाजारों में मांग बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किसान और उन्नत बीज अपनाएंगे, सिंचाई और मशीनीकरण बढ़ेगा। इससे बेरोजगारी पर काबू पाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। हालांकि, मिलों पर बकाया भुगतान और जलवायु जोखिमों का समाधान जरूरी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित