नयी दिल्ली , जनवरी 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर सोमवार को आयोजित समारोह के दौरान दर्शकों के बीच पहुंचे।

श्री मोदी परेड समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, समारोह में पधारे विदेशी मेहमानों यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन तथा उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्ण को विदा करने के बाद मीडिया कर्मियों के लिये बनी गैलरी 'नर्मदा' में पहुंचे और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वह इंडिया गेट की ओर बढ़ गये और हाथ हिला कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने की चाह में लोग अपनी कुर्सियों से उठ खड़े हो गये और कई लोग काफी आगे तक आ गए। लोगों ने प्रधानमंत्री को देख कर मोदी-मोदी के नारे भी लगाये।

थोड़ी देर के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर समारोह स्थल से रवाना हो गये। गौरतलब है कि पिछले साल श्री मोदी राष्ट्रपति के समारोह स्थल पर पहुंचने के पहले और समारोह के समापन के बाद भी दर्शकों के बीच पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित