धार, 1 दिसंबर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश में धार जिले की सरदारपुर तहसील में लंबे समय से बदहाल सड़क के कारण परेशान राहगीरों और श्रद्धालुओं को अब राहत मिलने जा रही है। सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद होते हुए भोपावर तीर्थ मार्ग तक सात किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। लगभग 1482 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का कार्य दो दिनों में शुरू किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सड़क की चौड़ाई 11 मीटर रहेगी, जबकि दोनों तरफ एक-एक मीटर चौड़े शोल्डर को सीमेंट-कंक्रीट और मुरम से भरा जाएगा, जिससे क्रॉसिंग के समय परेशानी न हो और वाहन सुगमता से आवागमन कर सकें। टेंडर प्रक्रिया जून में शुरू होकर जुलाई में पूरी हो गई थी। इसके बाद अनुमोदन के लिए भेजी गई फाइल को अब भोपाल से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आम नागरिकों के साथ-साथ भोपावर तीर्थ जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतें होती थीं। पांच किलोमीटर के सफर में 30 मिनट से अधिक समय लग जाता था। निर्माण पूरा होने के बाद तीर्थ यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और सफर का समय भी काफी कम होगा।
लोक निर्माण विभाग सरदारपुर के एसडीओ एनएल राठौर ने बताया कि सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद तक सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा और इसे एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित