सरगुजा , नवंबर 29 -- त्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पूजा-पाठ का दिखावा कर जमीन में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर 40 हजार रुपये नकद और 21 तोला सोना ठगने के पुराने मामले में सरगुजा पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली, अंबिकापुर की पुलिस टीम द्वारा प्रोडक्शन वारंट के आधार पर की गई।
शनिवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2019 में प्रार्थी जगदीश विश्वकर्मा (52 वर्ष), निवासी केदारपुर, सहेली गली, अंबिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि संजय मिश्रा और उसके साथियों ने पूजा-पाठ के बहाने गड़ा धन निकालने की बात कहकर नकद रकम और सोने का शुद्ध बिस्किट ठग लिया और फरार हो गए। इस पर थाना अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 399/2019, धारा 420, 34 (भादसं.) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
आरोपी का पता लंबे समय तक नहीं मिलने पर 10 अगस्त 2021 को केस में खात्मा क्रमांक 159/2021 दर्ज किया गया था। बाद में जानकारी मिली कि आरोपी संजय मिश्रा पर झारखंड से लगे क्षेत्र थाना शंकरगढ़ में भी अपराध क्रमांक 132/2020, धारा 420, 34 (भादंस.) का मामला दर्ज है, जिसमें उसे 14 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर रामानुजगंज जेल में निरुद्ध किया गया था। इसी गिरफ्तारी के बाद शंकरगढ़ प्रकरण में उसकी संलिप्तता के तथ्य सामने आए, जिसके आधार पर अंबिकापुर मामले में दोबारा जांच के लिए वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति लेकर पुनः विवेचना प्रारंभ की गई।
न्यायालय द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को 29 नवंबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और बताया कि ठगी की रकम में से 12 हजार रुपये उसे मिले थे, जो खर्च हो चुके हैं। आरोपी के बयान के बाद उसका पहचान परेड कराया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित