नयी दिल्ली/पुद्दुचेरी , अक्टूबर 15 -- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को पुद्दुचेरी में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिससे राज्य के विभिन्न स्थान बेहतर संपर्क सुविधाओं से जुड़ जायेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री गडकरी ने इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-32 पर इंदिरा गांधी स्क्वायर और राजीव गांधी स्क्वायर के बीच चार किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की आधारशिला रखने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 332-ए पर 14 किमी ईसीआर रोड में सुधार और राष्ट्रीय राजमार्ग-32 के 38 किमी चार-लेन पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम खंड का उद्घाटन भी किया।
केंद्रीय मंत्री ने एक समारोह के दौरान इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री रंगास्वामी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन तथा राज्य के कई वरिष्ठ मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं को इंदिरा गांधी चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक शहरी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात भीड़ को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यात्रा का समय 35 मिनट से घटकर केवल 10 मिनट हो जाएगा। इससे पुद्दुचेरी के शहरी क्षेत्रों में भी भीड़भाड़ कम होगी और ईंधन की बचत होगी। वाहन तेज गति से चलेंगे तो इससे उत्सर्जन कम होगा और परिचालन लागत कम आने के साथ ही प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
केंद्रीय मंत्री ने जिन सड़कों का उद्घाटन किया है उनसे मनकुला विनयगर मंदिर, नटराजर मंदिर, नवग्रह मंदिर और श्री अरबिंदो आश्रम जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान हो सकेगी। विलुप्पुरम से कुड्डालोर, चिदंबरम और नागापट्टिनम की ओर यात्रा करने वाले मोटर चालक अब व्यस्त पुडुचेरी शहर को बायपास कर सकेंगे, जिससे यात्रा का समय करीब 50 मिनट कम हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन और व्यापार को पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा और ऑरोविले और पिचावरम जैसे प्रमुख स्थलों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी। इसके साथ ही इससे संस्कृति, वाणिज्य और कनेक्टिविटी के जीवंत केंद्र के रूप में पुद्दुचेरी की स्थिति मजबूत होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित