नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- भारत ने पांचवें दिन के पहले घंटे में ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली की पिच बेहतर हो सकती थी।
न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर 3-0 से मिली करारी हार के बाद, जहां काफ़ी स्पिन मिल रही थी, भारत ने अहमदाबाद और दिल्ली दोनों जगहों पर सपाट पिचें बनाईं। अहमदाबाद में, वेस्टइंडीज को दो बार खराब बल्लेबाजी का सामना करना पड़ा, जहां टीम 44.1 और 45.1 ओवर में ढेर हो गई। लेकिन दिल्ली पहुँचने पर उन्होंने कुछ सबक सीखे और एक ऐसी पिच पर बेहतर प्रदर्शन किया जो और भी सपाट लग रही थी।
गंभीर ने इस पर ज़्यादा रन न बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई। गंभीर ने कहा, "मुझे लगा था कि यहां हमें बेहतर विकेट मिल सकता था। हाँ, हमें पांचवें दिन नतीजा जरूर मिला, लेकिन मुझे लगता है कि किनारों को स्लिप में पहुंचने की जरूरत है।"भारत ने दिल्ली में दोनों पारियों में कुल 200.4 ओवर खेले, जिनमें से 118.5 ओवर दूसरी पारी में खेले, जब शुभमन गिल ने फ़ॉलो-ऑन दिया। बुमराह ने इस मैच में 31.5 ओवर फेंके, जबकि सिराज ने 24 ओवर डाले। उन्होंने फिर भी बिना किसी रुकावट के शानदार मौके बनाए, लेकिन अक्सर बल्लेबाज़ों ने गेंद की लाइन के पीछे आसानी से पहुंचकर उन्हें नाकाम कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित