भरतपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में करौली जिले के हिंडौन सिटी के श्रीमहावीर जी मंदिर के पास गुरुवार को गंभीर नदी में एक कार के बहने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक ही परिवार के लोग कार से श्रीमहावीर जी के दर्शन के लिये आये थे। दर्शन के उपरांत दोपहर में वे लौट रहे थे कि सिद्धार्थ रिसोर्ट के पास गंभीर नदी की कॉज-वे पुलिया पार करते समय तेज बहाव में कार बह गयी। करीब एक किलोमीटर दूर बहने पर कार को ग्रामीणों ने श्रीमहावीरजी पुल के पास रस्सियों की सहायता से रोक लिया और कार में सवार पांच लोगों को नदी से निकाला। पुलिस ने बताया कि सभी को श्रीमहावीरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक बुजुर्ग महिला मनोरमा जैन और दो बच्चों को हिंडौन जिले में भेजा गया। वहां मनोरमा जैन ने दम तोड़ दिया, जबकि दोनों बच्चों की हालत गंभीर बतायी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित