विदिशा , नवम्बर 23 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को गंजबासौदा में 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 54 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 32 करोड़ 42 लाख रुपये से निर्मित 150 बिस्तरीय नवीन सिविल अस्पताल प्रमुख है। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यमंत्री लखन पटेल भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदिशा राष्ट्रवादी विचारधारा का केंद्र रहा है और कृषि, उद्योग व व्यापार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। राज्य सरकार किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण पर केंद्रित योजनाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने बताया कि नदी जोड़ो अभियान, भावांतर योजना, गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल और लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये करना इसी दिशा के कदम हैं।

समारोह में मुख्यमंत्री ने जमांधर नदी पर 4 करोड़ की लागत से बने पुल, 13 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़कों, 11 ग्रामों की नलजल योजनाओं, सब जेल में नई बैरक और स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का लोकार्पण किया। वहीं 85 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से 28 नए कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

उन्होंने त्योंदा में नया कॉलेज खोलने, ग्यारसपुर को नगर पंचायत बनाने, गंजबासौदा नगरपालिका सीमा विस्तार और नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज शुरू करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री के स्वागत में बासौदा नगर में लोगों ने बालकनी से फूल बरसाए। ढोल-ढमाकों के बीच मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री का रथ पर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित