वाराणसी , अक्टूबर 31 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाषाई भिन्नता के बावजूद काशी और तमिलनाडु का रिश्ता गंगा और कावेरी नदियाें की तरह है।
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन उत्तर प्रदेश की प्रथम यात्रा पर बाबा विश्वनाथ की नगरी पधारे हैं। श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी द्वारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन हुआ है। यह धर्मशाला काशी और तमिलनाडु के प्राचीन संबंधों को और मजबूत करेगी। भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग और काशी में स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दोनों एक-दूसरे के पूरक स्वरूप हैं तथा उत्तर और दक्षिण का अद्भुत सार प्रस्तुत करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित