भीलवाड़ा , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अमरा बंजारा हत्याकांड का महज 24 घंटे में खुलासा करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अमरा बंजारा की हत्या ब्याज के पैसों के विवाद के चलते हुई। इस मामले में तीन आरोपियों रोशन बंजारा, उसकी पत्नी प्रेम देवी और संतोष बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को गंगापुर-रायपुर रोड पर स्पिन मिल के पास अमरा राम बंजारा (50) का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि हत्या किसी अन्य स्थान पर करके शव यहां फेंका गया था। इसकी हत्या के विरोध में बंजारा समाज और मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक को अंतिम बार उसके रिश्तेदार रोशन बंजारा के साथ जोगणिया होटल में देखा गया था। अमरा बंजारा का शव मिलने के बाद से अंतिम समय तक रोशन बंजारा मृतक के परिजनों के साथ रहा। वह परिजनों के साथ प्रदर्शन में भी शामिल रहकर कातिलों की गिरफ्तारी की मांग करता रहा। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। रोशन ने इस मामले में अपनी पत्नी प्रेम देवी और साथी संतोष बंजारा के भी साथ होने की बात कबूल की।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित