श्रीगंगानगर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले को सिंचित करने वाली गंगनहर में प्रस्तावित बंदी एवं नियामक प्रणाली में किसानों की मांगों पर प्रमुखता से अमल करने आदि मांगों को लेकर किसानों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

किसान नेताओं ने कहा कि जनवरी में प्रस्तावित बंदी को लेकर किसानों से सरकार कोई बात नहीं कर रही है। किसानों को यह भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि जनवरी में बंदी ली जाएगी अथवा नहीं ।

किसान नेता दिलबागसिंह संधू ने कहा कि जनवरी की बजाय मार्च में बंदी ली जाए ताकि किसानों को गेहूं एवं सरसों पकाव में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने फिरोजपुर फीडर के निर्माण के दौरान गंगनहर में सिंचाई एवं पेयजल के लिये वैकल्पिक प्रबंध करने की मांग की है।

उल्लेखनीय की पानी के मसले को लेकर ग्रामीण मजदूर किसान समिति ने सोमवार को श्रीगंगानगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में किसानों की बैठक बुलाई है। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित