हरिद्वार , नवंबर 27 -- उत्तराखंड में हरिद्वार की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मानवीयता का परिचय देते हुए घर से नाराज होकर निकले एक युवक को सकुशल बरामद कर गुरुवार को उसके परिजनों को सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम स्थानीय लोगों द्वारा एक भटके हुए युवक को कोतवाली गंगनहर लाया गया। युवक की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपना पता बताने में असमर्थ था। पुलिस टीम ने प्रयास कर युवक की पहचान सहारनपुर निवासी के रूप में की और तुरंत उसके परिजनों से संपर्क साधा।
पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर युवक को सुपुर्द किया। परिजनों ने हरिद्वार पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और पुलिस टीम की तत्परता की प्रशंसा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित